राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवारोें को मिले पार्टी के चुनाव चिन्ह

निर्दलीय उम्मीदवार भी नंगारा, छत्री, प्रेशर कुकर, निशान के साथ चुनाव मैदान में

अमरावती/दि.27 – जिले में 12 नगराध्यक्ष पदों के लिए 71 उम्मीदवार और 258 नगरसेवको के पद के लिए 1255 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. चुनाव लडनेवाले सभी उम्मीदवारों की सूची बुधवार 26 नवंबर को प्रकाशित कर दी गई और उसके बाद 19 राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवारों को पार्टी के चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिए गए. इसके अलावा निर्दलीय उम्मदवारोें को नंगारा, छत्री, प्रेशर कुकर, ब्रेड, बिस्किट, केक, आईस्क्रिम, नारीयल, ट्रैक्टर, स्कूटर, टॉच, सहीत 194 चुनाव चिन्ह बाटे गए. चुनाव चिन्ह वितरण करने के बाद अब आज से चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है.
उल्लेखनीय है कि जिले में 10 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए प्रशासन समेत सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान मै उतर गए है. 10 से 17 नवंबर के बीच उम्मीदवारों के नामांकन लिए जाने के बाद, नामांकन की जाँच, नामांकन वापसी की प्रक्रिया पुरी करने के बाद बुधवार 26 नवंबर को चुनाव लडने वाले उम्मीदवारो की सूची जारी की गई. इसके साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का भी वितरण कर दिया गया है. 12 नगराध्यक्ष पदों के लिए 71 उम्मीदवार और 258 सदस्य पद के लिए 1255 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें है. आज से प्रचार शुरू हो चुका है. 30 नवंबर शाम 5 बजे तक उम्मीदवार प्रचार कर सकेंगे उसके बाद मंगलवार 2 दिसंबर को मतदान और बुधवार 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर नागरिकोे की उत्सुकता बढ गई है.

* निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 194 चुनाव चिन्हों की सूची
निर्दलीय उम्मीदवारोें के लिए उपलब्ध 194 चुनाव चिन्हों मेेें रोजाना लगने वाली चिजे शामिल की गई है. जो मतदाताओं को आकर्षीत कर सकती है. यह चुनाव चिन्ह मुख्य रूप से खाने की चीजों और खेती के औजारोें पर आधारित है. निर्दलीय उम्मीदवारो को ब्रेड,बिस्किट, केक, आईस्क्रिम, सेब, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, फुलगोबी, मुंग-फ ली, तरबुज, गन्ना, नारियल, आदी प्रकार के चुनाव चिन्ह दिए गए है. इसके अलावा घरेलू वस्तुओें मेे बाल्टी, कैमरा, टॅार्च, बेंच, किताब, कडाई, माइक, लेटर बॉक्स, कूलर, फ्रिज का समावेश है. वही गाडीयों मेें ट्रैक्टर, ट्रक, स्कूटर व दूसरे इक्विपमेेंट में सिलाई मशीन, सेप्टी पिन, पेन, शार्पनर, स्टूल, इजेंक्शन, शामील है. वही उम्मीदवारों को कपबशी, जग, घडा, जैसे भी चुनाव चिन्ह दिए गए है.
* पाच राष्ट्रिय राजनीतिक दल चुनाव मैदान मेें
नोटीफिकेशन मेें कहा गया है कि. चुनाव आयोग के पास पंजीकृत राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संख्या 5 है. वही राज्य स्तरीय पार्टीयों की संख्या 5 है. जबकि अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त दलोें की संख्या पाच है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी काग्रेस के बीच बंटवारे के बाद नाम और सिंबल पर आखिरी फैसला सुप्रिम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा इसलिए नैशनल, स्टेट लेवल और दुसरे राज्यों के ऐसे 19 पार्टी सिंबल अधिकृत उम्मीदवारों को बाट दिए गए है.

Back to top button