ऑटो रिक्शा चुरानेवाला हिवरखेड में धरा गया
क्राईम ब्रांच युनिट- 2 की कार्रवाई

अमरावती/दि. 13 – किराए पर लिया ऑटो रिक्शा खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के साबनपुरा स्थित घर के सामने से चुरानेवाले आरोपी को क्राईम ब्रांच युनिट-2 के दल ने मोर्शी तहसील के हिवरखेड गांव से गिरफ्तार कर चोरिया किया ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दर्यापुर तहसील के लांडी ग्राम निवासी दिपक अरूण तायडे (45) है.
जानकारी के मुताबिक साबनपुरा निवासी रईस अहमद बशीर ने 11 अगस्त को खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी. ऑटो रिक्शा मालिक याशीर खान की मालकी का ऑटो क्रमांक एमएच 27- बीडब्ल्यू – 0885 वह किराए से चलाता है. 10 अगस्त को किसी ने साबनपुरा स्थित घर के सामने खडा रखा ऑटो रिक्शा चुरा लिया. जिसकी किमत 1 लाख 40 हजार रुपए है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस प्रकरण की जांच क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एएसआई महेंद्रसिंग येवतिकर, मनोज ठोसर, नईम बेग, विशाल वाकपांजर का दल ही कर रहा था. इस दल को 24 घंटे लगातार प्रयास करने के बाद जानकारी मिली की संबंधित ऑटो रिक्शा दर्यापुर तहसील के लांडी ग्राम निवासी दीपक तायडे ने चुराया है और वह ऑटो रिक्शा लेकर मोर्शी तहसील के हिवरखेड में भटक रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के दल ने तत्काल हिवरखेड पहुंचकर दीपक तायडे को कब्जे में लेकर चोरी किया ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया. आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया है. इस आरोपी ने पूछताछ के दौरान फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में भी चोरी करने की कबूली दी है. मामले की जांच खोलापुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.





