ऑटो यूनियन ने भी किया जस्टीस पर हमले की कोशिश का निषेध
राजकमल चौक पर प्रदर्शन और नारेबाजी

अमरावती /दि.9 – प्रधान न्यायाधीश भूषण गवई गत सोमवार को कथित रुप से जूता उछालने की कोशिश का अमरावती जिला ऑटो यूनियन ने भी आज दोपहर राजकमल चौक पर नारेबाजी और प्रदर्शन कर कडा विरोध दर्शाया. प्रदर्शन का नेतृत्व नितिन मोहोड और पंकज सूर्यवंशी ने किया. सैकडों ऑटो रिक्शा चालक इस विरोध प्रदर्शन में सहभागी हुए. उल्लेखनीय है कि, ऑटो रिक्शा चालकों ने भी अमरावती के अपने जस्टीस भूषण गवई पर हुए हमले के प्रयास का निषेध करते हुए आइंदा ऐसी घटना होने पर और कडे आंदोलन की चेतावनी दी है.





