अमरावती मनपा में एनसीपी के गटनेता बने अविनाश मार्डीकर

महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव को देखते हुए की गई नियुक्ति

* विधायक सुलभा खोडके ने पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनंदन
अमरावती/दि.26- हाल ही में संपन्न हुई अमरावती मनपा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 11 सीटों पर सफलता मिली है. महाराष्ट्र शासन द्वारा विजयी उम्मीदवारों का गजट प्रकाशित होने के बाद अब महापालिका में गटनेता चयन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में अमरावती महानगरपालिका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से अविनाश गुलाबराव मार्डीकर को सर्वसम्मति से पार्टी का गटनेता (दल नेता) नियुक्त किया गया है.
अमरावती मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नवनिर्वाचित 11 नगरसेवकों में अविनाश मार्डीकर के साथ मंगेश मनोहरे, मनीष बजाज, प्रमोद महल्ले, चंदू खेडकर, शेख जफर, रतन डेंडुले, मीनल योगेश सवाई, अर्चना मनीष पाटील, ममता संदीप आवारे तथा गुड्डू उर्फ प्रशांत धर्माले शामिल हैं. मनपा में आगामी 30 जनवरी को महापौर व उपमहापौर पद के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसी पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गटनेता पद पर अविनाश मार्डीकर की नियुक्ति कर संगठन को मजबूती दी है. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों ने पार्टी के महासचिव (अजीत पवार गुट) विधायक संजय खोडके तथा विधायक सुलभाताई खोडके से भेंट की. विधायकों की ओर से गटनेता अविनाश मार्डीकर सहित सभी 11 नगरसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. अविनाश मार्डीकर अमरावती मनपा के वरिष्ठ नगरसेवक हैं और एक अध्ययनशील एवं अनुभवी जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी पहचान है. वे पूर्व में स्थायी समिति के सभापति पद पर भी कार्य कर चुके हैं तथा विभिन्न समितियों में कार्य करने का उन्हें व्यापक अनुभव है. पार्टी संगठन में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान है और वे विधायक संजय खोडके के निकटवर्ती व विश्वसनीय माने जाते हैं. अमरावती मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गटनेता पद पर अविनाश मार्डीकर की नियुक्ति का सर्वत्र स्वागत एवं अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button