पुरस्कार प्राप्त आपत्ति निरीक्षक महिला को रिश्वत लेते पकडा
रिपोर्ट में त्रृटि न दिखाने के लिए मांगे थे 16 हजार रूपए

बुलढाणा/ दि. 15 – नांदुरा तहसील कार्यालय की आपूर्ति निरीक्षक पूनम थोरात को 16 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने रंगे हाथ पकड लिया. यह कार्रवाई शुक्रवार 14 नवंबर को तहसील कार्यालय परिसर में की गई.
शिकायतकर्ता के चचेरे भाई के नाम पर नांदुरा में राशन दुकान हैं. यह दुकान प्रत्यक्ष शिकायतकर्ता चलाता है. 29 अक्तूबर को इस दुकान की जांच की गई थी. रिपोर्ट में कोई भी त्रृटि नहीं थी. वह रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी बुलढाणा के पास भेजना अपेक्षित था. दुकान की अनाज आपूर्ति भी बराबर शुरू थी. लेकिन पूनम थोरात ने रिपोर्ट शिकायतकर्ता के पक्ष में भेजने के लिए और आपूर्ति नियमित रखने के लिए 16 हजार रूपए की रिश्वत मांगी रहने की शिकायत एसीबी के पास की गई. शिकायत मिलने के बाद दो दिन पूर्व जांच पडताल की गई. उसमें पूनम थोरात द्बारा रिश्वत मांगे जाने की बात स्पष्ट हुई. 14 नवंबर को तहसील कार्यालय में रिश्वत देना तय हुआ था. शिकायतकर्ता निश्चित किए समय पर कार्यालय पहुंचा. तब पूनम थोरात ने फिर से रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता से रिश्वत लेेते ही उसे रंगे हाथ पकड लिया गया. इस प्रकरण में नांदुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच एसीबी दल कर रहा है.





