अजय वीर जाखड को राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार प्रदान

अमरावती/दि.23 -भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वीर जाखड को नागपुर में हालही में हुए कृषि प्रतिष्ठान की राष्ट्रीय परिषद में राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार व एक लाख रुपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. जाखड का नाम देश के प्रगतिशील किसानों में गर्व के साथ लिया जाता है. उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर भारत कृषक समाज के महाराष्ट्र राज्य संगठक डॉ. वसंत लुंगे ने समस्त राज्य के किसानों की ओर से जाखड को शुभकामनाएं दी. पुरस्कार की रकम किसानों के हित के लिए खर्च की जाएगी. समारोह में पद्मविभूषण डॉ. अनिल काकोडकर, डॉ.सी.डी.मायी, डॉ.वेदप्रकाश मिश्रा, विजय जावंधिया आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना गिरीष गांधी ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन फडणवीस ने किया.





