अंबा गरबा में विधायक राणा के हस्ते पुरस्कार

अमरावती/दि.14 – अंबा गरबा महाकुंभ सीजन-1 में जीडी गुरुकृपा ग्रुप की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया. इस समय विधायक रवि राणा, शिंदे शिवसेना गट के नेता नानकराम नेभनानी, आराधना के संचालक पूरण हबलानी, नंदा साडीज के संचालक नरेंद्र भाराणी, गुरुकृपा ग्रुप के संचालक मनोज बख्तार और अन्य मान्यवर की उपस्थिति रही.





