उत्तमसरा में सिकलसेल बीमारी संबंध में जनजागृति

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजन

अमरावती / दि. 16  – पंचायत समिति भातकुली उत्तमसरा में 15 दिसंबर को आयुष्यमान आरोग्य मंदिर उत्तमसरा अंतर्गत सिकलसेल जनजागृति सप्ताह चलाया गया. इसमें डॉक्टर सोनाली देशमुख ने सिकलसेल विषय में विस्तृत जानकारी दी. इस सप्ताह का उद्घाटन उत्तमसरा के सरपंच धर्मेन्द्र मेहरे के हाथों किया गया. सिकलसेल दो प्रकार के होते है. एक है सिकलसेल ग्रस्त और सिकलसेल वाहक सिकलसेल यह अनुवंशिक बीमारी है.् सिकलसेल में अंग दर्द करना, पेट दर्द करना, लगातार थकावट, बारंबार जंतु का संक्रमण होना यह लक्षण इसमें दिखाई देते है. सिकलसेल की जांच शादी से पहले करना महत्वपूर्ण है. सिकलसेल होने पर शादी न करना ही उचित रहता है. सिकलसेलग्रस्त माता गर्भवती रहने पर उसे तीन माह पहले ही जांच करनी चाहिए.
सिकलसेल जनजागृति सप्ताह सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्वेता सातफले, डॉ. प्रवीण खराटे, डॉ. सोनाली देशमुख, आकाश हिंगासपुरे, मंगला वानखेडे, डॉ. चेतन राठोड, मेघा चर्जन, डॉ. सुरेखा सवयी, संगीता निंभोरकर, जयश्री पेढेकर, अनुराधा भिंगारे, वर्षा मानकर रूपाली बेलसरे, मीनाक्षी इंगले, राजेश सावरकर, गजानन येलोने, प्रमोद कांबले, नितिन आंबेडकर, शुभम अवचार व ग्राम पंचायत के अन्य सदस्य व गांववासी उपस्थित थे.

 

Back to top button