मध्यवर्ती करागृह में ‘मानवाधिकार और संरक्षण’ विषय पर जनजागृति

पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.11  – विधि सेवा प्राधिकरण और मानवाधिकार आयोग तथा कारागृह विभाग की तरफ से बुधवार 10 दिसंबर को अमरावती मध्यवर्ती करागृह के कैदियों के लिए मानवाधिकार दिन निमित्त ‘मानवाधिकार व संरक्षण’ बाबत कानून विषयक जागृति की गई. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने इस अवसर पर मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, कारागृह अधीक्षक किर्ती चिंतामणी, एड. अमित सहारकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कारागृह के कैदियों को अनुशासित व्यवहार करना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए. यदि मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है, तो कानून मौजूद हैं, इसलिए किसी के भी अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए. सभी धार्मिक ग्रंथों के पाठ से मानवीय मूल्यों का संरक्षण होगा और स्वार्थ की भावना को कम करने से मानवीय मूल्यों का संरक्षण संभव हैं. न्यायीक संरक्षण कार्यालय के एड. अमित सहारकर ने कारागृह के कैदियों के अधिकारों और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी. जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.एस. वमने ने प्रास्ताविक किया. कारागृह शिक्षक ललित मुंडे ने संचालन तथा कारागृह अधीक्षक किर्ती चिंतामणी ने आभार प्रदर्शन किया. कारागृह के उपअधीक्षक प्रदीप इंगले, वरिष्ठ जेल अधिकारी देवराव जाधव, श्यामराव गिते, सभागीय जेल अधिकारी धनसिंग कवाले, कारागृह शिक्षक संजय घोलप, प्रवीण धर्माले, गोपाल कचरे, सुभेदार राहुल पंधरे, उमेश साबले, कृष्णकांत सांबारे, पवन इखार, यादव कातोरे ने कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयास किए.

Back to top button