श्री लक्ष्मीनारायण दुर्गा मंदिर में सोत्साह हुआ कन्या पूजन

अमरावती /दि.3 – स्थानीय बच्छराज प्लॉट में श्री राणी सती कॉम्प्लेक्स स्थित एवं झुनझुनवाला ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री लक्ष्मीनारायण-दुर्गा मंदिर में नवरात्रौत्सव पर्व निमित्त महाअष्टमी पर बडी धूमधाम के साथ कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल कन्याओं का देवी भक्तों द्वारा पदप्रक्षालन करने के साथ ही बडे भक्तिभाव के साथ पूजन किया गया और बडी मनुहार के साथ उन्हें भोजन कराया गया. इससे पहले श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्री दुर्गा देवी के विग्रहों का आकर्षक साज-श्रृंगार करने के साथ ही बडे भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की गई एवं भगवान को भोग व नैवेद्य अर्पित करते हुए सभी ने आरती में शामिल होने का लाभ लिया. जिसके उपरांत षोडशी कन्याओं को देवीस्वरुपा मानते हुए उनका पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. पश्चात सभी ने प्रसाद का लाभ लेते हुए अपने 9 दिवसीय व्रत की पारणा की. इस आयोजन में बडी संख्या में भाविक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.





