एक्सिस ऑर्थोपेडिक अस्पताल का शुभारंभ कल
शहर में पहला व फुट व एंकल सेंटर, डॉ. अंकित जायसवाल देंगे निरंतर सेवा

अमरावती/दि.3 – स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर बदलाव हो रहे है, लेकिन बडे शहरों में इसका मरीजों को लाभ मिल रहा है. पर छोटे शहर आज भी चिकित्सा की आधुनिक तकनीक से वंचित है. शहर में इसी सेवा को सुचारू बनाने डॉ. अंकित जायसवाल द्बारा एक्सिस आर्थोपेडिक अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है. आगामी शनिवार 4 अक्तूबर को शाम 6 बजे अंबापेठ स्थित गोपालकृष्ण मंदिर के पास अस्पताल का लोकार्पण होगा.
इस संदर्भ में डॉ. अंकित जायसवाल ने बताया कि, उद्घाटन अवसर पर विधायक सुलभा व संजय खोडके प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा परिसर के वरिष्ठ मदनलाल जायसवाल, शालिनी जायसवाल, डॉ. अंकित जायसवाल, यश जायसवाल, नंदकिशोर जायसवाल, जयप्रकाश मतानी, एड. किशोर शेलके, प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डिकर, प्रवीण जायसवाल, संतोष जायसवाल, संतोष भामोरे, संजय सोजरानी, नीलेश नागपुरे, सुनील कापडिया के साथ महाकाली प्रतिष्ठान के शक्ति पीठाधीश्वर 1008 शक्ति महाराज प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इस अस्पताल में पैर मुडना, उंगलियों का टेढापन, संधीवाल, क्लब फुट, फ्रैक्चर, मधुमेही पैर, सीधा पैर के साथ दूरबीन विधि का ऑपरेशन जैसी सुविधा उपलब्ध होगी. अस्पताल में फार्मेजी, एम्बुलेन्स, पैथालॉजी, फिजियोथेरेपी, अद्यावत ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आधुनिक मशीनरी के साथ यहां मरीजों को उपचार का लाभ मिलेगा.
डॉ. अंकित जायसवाल ने एमबीबीएस, एमएस आर्थोपेडिक के साथ कन्सलटेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन स्पेशालिटी इन फुट एंड एंकल सर्जरी में महारथ हासिल की हैं. उन्होंने नागपुर के अलावा न्यूयॉर्क व शिकागो में इसका प्रशिक्षण लिया और फेलोशिप के जरिए महारथ हासिल की. इस उद्घाटन अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित दर्ज आयोजकों ने किया है.





