यूनिक इंग्लिश स्कूल की आयेशा आदिल रशीद का सत्कार
आयटीओ ने किया अभिनंदन

अमरावती /दि.27 – सायंस ओलंपियाड फाउंडेशन की वार्षिक शैक्षणिक स्पर्धा में सहभागी होने यूनिक इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों प्रेरित करनेवाली अध्यापिका आयेशा आदिल रशीद का नवनिर्वाचित नगरसेविका लुबना तनवीर मुन्ना नवाब के हस्ते सत्कार किया गया. उल्लेखनीय है कि, यूनिक स्कूल का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा है.
सत्कार कार्यक्रम में शेख सुलतान, एड. शेख, मुन्ना नवाब, शरीफभाई, वाजीद अहमद खान, फिरदोस गाजी, अशरफ पठान, आदिल रशीद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजक हाजी रफी उल्ला पठान थे. अध्यापिका आयेशा आदिल ने बताया कि, विद्यार्थियों का उक्त स्पर्धा में सहभागी करने का उद्देश्य विषय विशेष का ज्ञान, कौशल्य, समाधान और प्रतियोगी सोच को परखना और विकसित करना है.





