आयेशा समन बनेगी डॉक्टर
कक्षा 10 वीं में हासिल किए 89.60 फीसद अंक

अमरावती/दि.30– स्थानीय आजाद कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक अब्दुल समद अब्दुल अजीज की छोटी बेटी आयेशा समान ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 500 में से 448 अंक प्राप्त किये और 89.60 फीसद अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसके लिए उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. सैफिया हाईस्कूल व ज्यूनियर कॉलेज की छात्रा रहने वाली आयेशा समन के पिता अब्दुल समद अब्दुल अजीज भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान हैं. वहीं आयेशा समन की मां सीमा नाज गृहिणी है. इसके अलावा आयेशा समन की बड़ी बहन जुबिया शाद ने हाल ही में 12 वी कक्षा में 92.50 हासिल कर सफलता हासिल की है. वहीं अब आयेशा समन ने भी अपनी बड़ी बहन की तरह 10 वीं कक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. आयेशा समन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अम्मी-अब्बू और सैफिया स्कूल के शिक्षकों को दिया है.





