अमरावती में ‘आयुष्यमान गोल्डन कार्ड’ महाअभियान
20 दिसंबर तक चलेगी मुहिम

* नागरिकों के लिए सुनहरा अवसर
अमरावती/दि.4 -केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व राज्य सरकार के महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना का संयुक्त लाभ देने के लिए अब विशेष आयुष्यमान गोल्डन कार्ड निर्माण व वितरण मुहिम चलाई जा रही है. महापालिका स्तर पर यह मुहिम 1 दिसंबर से शुरु हो चुकी है. तथा आगामी 20 दिसंबर तक यह मुहिम चलाई जाएगी. मनपा सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा नागरिकों का ई-केवायसी व कार्ड बनाया जाएगा.
देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच देने का उद्देश्य इस योजना का है. आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत शामिल प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. इस सुविधा का लाभ केवल आयुष्मान गोल्डन कार्डधारकों को ही मिलता है. कार्ड नही होने पर मरीज उपचार से वंचित रह सकता है. महापालिका क्षेत्र में कार्ड बनाने का प्रमाण राज्य में सबसे कम होने से इस मुहिम को चलाने के आदेश मुख्यमंत्री वॉर रूम बैठक में दिए गए. राज्य में इसके पूर्व चलाई गई विशेष मुहिम में 10.01 लाख कार्ड बनाए जाने पर भी अभी भी बडी संख्या में परिवार वंचित है.
* मुहिम कैसे चलाई जाएगी?
प्रत्येक वॉर्ड में कार्ड बनाने के लिए रोजाना विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. नागरिकों को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर सहित शिविर में भेंट देकर तुरंत आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. आशा सेविका, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, राशन दुकान चालक और आपले सरकार सेवा केंद्र के कर्मचारी घर-घर जाकर लाभार्थियों का ई-केवायसी करेंगे.





