आजाद समाज पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

अमरावती /दि. 19 – आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की तरफ से स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. चैतन्य कॉलोनी में स्थित पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण कर मानवंदना दी गई. इस अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमा का पूजन किया गया.
पूर्व लेफ्टिनंट कमांडर अविनाश गायकवाड और उसके दल के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनीष भाई साठे, महाराष्ट्र प्रवक्ता प्रमोद मेश्राम, महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देवरे, तसेच विदर्भ उपाध्यक्ष रवींद्र फुले के हाथों ध्वजवंदन किया गया. पश्चात महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के भीमटेकडी के पुतले का अभिवादन कर मानवंदना अर्पित की गई. इस अवसर पर मीना दंदे की आजाद समाज पार्टी नांदगाव खंडेश्वर महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई. कार्यक्रम में ट्रायबल फोरम के सुंदरलाल उके, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, जिला उपाध्यक्ष विजय सवई, जिला संगठक धर्मपाल पिलावण, जिला सचिव भूषण राऊत, जिला सदस्य अतुल गायगोले, महिला आघाडी की शहराध्यक्ष मेराज बाजी, वंदनाताई बोरकर, युवा आघाडी के शहराध्यक्ष नितीन काले, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. जुबेर खान, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र रामटेके, शहर महासचिव ज्ञानेश गडलिंग, मुस्ताक भाई, अशोक इंगोले, संजय आठवले, सुरेंद्र नितनवरे, लक्ष्मण वाघमारे, आनंद बारसे, भारत सोनवणे समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.





