बच्चू कडू की सातबारा कोरा यात्रा को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद

पांचवें दिन की पदयात्रा में उमडे हजारों किसान

* भाजपा विधायक तोडसाम की पत्नी ने भी यात्रा को दिया सक्रिय समर्थन
* सोयजना ग्रापं ने बच्चू के समर्थन में पारित किया प्रस्ताव
* पांव में छाले पडने के बावजूद आगे बढ रहे बच्चू और उनके समर्थक
अमरावती/दि.11 – किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी देते हुए उनका सातबारा कोरा करने की प्रमुख मांग को लेकर पापल गांव से 138 किमी की पदयात्रा पर निकले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने आज पदयात्रा के पांचवें दिन तिवरी गांव से आगे के सफर पर अपने हजारों समर्थकों के साथ बढना शुरु किया. विशेष यह रहा कि, दिन-ब-दिन बच्चू कडू के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे किसानों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता जा रहा है और उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों से भी समर्थन मिलना शुरु हो गया है. जिसके तहत जहां मानोरा तहसील अंतर्गत सोयजना ग्राम पंचायत ने बच्चू कडू की सातबारा कोरा करो पदयात्रा को समर्थन देनेवाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. वहीं क्षेत्र के भाजपा विधायक राजू तोडसाम की पत्नी रिया तोडसाम ने दिग्रस तहसील अंतर्गत धानोरा गांव में पदयात्रा करते पहुंचे पूर्व मंत्री बच्चू कडू और उनके समर्थकों का स्वागत कर उनकी मांग व आंदोलन का समर्थन किया. इसके साथ ही पांचवें दिन की पदयात्रा में कई दिव्यांग भी अपनी व्हील चेअर पर बैठकर पहुंचे और उन्होंने खुद को पूरी तरह बच्चू कडू के साथ बताया. इसके अलावा एक युवक ‘बटेंगे तो कटेंगा’ का नारा लिखा हुआ टी-शर्ट पहनकर इस पदयात्रा में शामिल होने पहुंचा. जिसे देखकर बच्चू कडू ने हुंकार भरी कि, ‘बटेंगे तो कटेंगे और जुडेंगे तो इतिहास बनाएंगे.’
विशेष उल्लेखनीय यह है कि, विगत पांच दिनों से गांव-खेडों के पथरिले रास्तों पर भरी बारिश के दौरान पैदल चल रहे और इस दौरान कुछ समय तक नंगे पांव भी पैदल चले पूर्व मंत्री बच्चू कडू सहित उनके कई समर्थकों के पैरों में छाले व फफोले भी पड गए है. परंतु इसकी फिक्र किए बिना पूर्व मंत्री बच्चू कडू सहित उनके कई समर्थक अपने पैरों की मरहमपट्टी करवाने के उपरांत एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ आज सुबह पांचवें दिन की पदयात्रा पर रवाना हुए.

Back to top button