बच्चू कडू पहुंचे पीडित किसान पवार के घर

अधिकारी ने पीटा था

* प्रहार लेगा प्रशासन से हिसाब
मंगरूल पीर / दि. 17 – तहसील के गोगरी ग्राम निवासी किसान ऋषिकेश पवार के साथ कृषि अधिकारी ने मारपीट की थी. उसका प्रहार जनशक्ति के बच्चू कडू ने कडा निषेध कर प्रशासन से हिसाब लेने का ऐलान किया है. कडू ने आज पीडित किसान के घर जाकर भेंट की. कडू ने बडे रोष में कहा कि किसान पर हाथ उठानेवाले अधिकारी को सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे घमंडी अधिकारी को तत्काल सेवामुक्त करने की मांग भी कडू ने की.
बच्चू कडू ने कहा कि ऋषिकेश पवार के साथ कृषि अधिकारी द्बारा मारपीट किया जाना समस्त किसान समाज के आत्म सम्मान पर आघात है. जिन अधिकारियों पर किसानों की सहायता करने का जिम्मा है, वहीं अधिकारी कृषकों पर हाथ उठाते हैं. यह इस बात का परिचायक है कि प्रशासन संवेदनाशून्य और घमंडी हो गया है. कडू ने कहा कि किसान भिखारी नहीं तो देश का पोषक, पालनकर्ता है. उनका सम्मान आवश्यक है. प्रहार इसके लिए सडक पर उतर सकता है.

Back to top button