केवल पैसों के लिए गुवाहाटी गए थे बच्चू कडू!

विधायक रवि राणा ने एक बार फिर दोहराया आरोप

अमरावती/दि.22 – दिवाली के अवसर पर अमरावती की राजनीति में जमकर पटाखे फूट रहे हैं और इस समय पूर्व मंत्री बच्चू कडू व विधायक रवि राणा आमने-सामने हैं. साथ ही इस राजनीतिक युद्ध में शिंदे गुट भी घसीटा जा रहा है. भाजपा के निकट माने जाने वाले विधायक रवि राणा ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू पर बेहद तीखा वार करते हुए कहा कि, बच्चू कडू के लिए ना बाप, ना बड़ा भैया, सबसे बड़ा रुपैया होता है और इसी मानसिकता के तहत बच्चू कडू स़िर्फ पैसों के लिए गुवाहाटी गए थे.
विधायक रवि राणा ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू को नौटंकीबाज़, मुनाफ़ा खानेवाला नेता और चिल्लर आदमी की संज्ञा देने के साथ ही यह भी कहा कि, चुनाव हारने के बाद बच्चू कडू किसी पागल कुत्ते की तरह पूरे राज्यभर में घूमते हुए सरकार के खिलाफ भौंकते रहते है. ऐसे लोगों को इलाज व इंजेक्शन देने की सख्त जरुरत होती है. जिसके बाद ऐसे लोग खुद ही शांत हो जाते है. विधायक राणा ने दावा किया कि, बच्चू कडू ने आज तक जितने भी आंदोलन किए, वे सभी आंदोलन सिर्फ पैसों के लिए किए गए थे. साथ ही बच्चू कडू द्वारा विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार खड़े करवाकर पैसे लिए जाते है.
इसके अलावा विधायक रवि राणा ने शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, संजय राऊत रोजाना सुबह बजनेवाला भोंगा है. जो हर दिन सुबह मातोश्री बंगलेवाले को खुश करने के लिए बेसिर-पैर की बात करते है. संजय राऊत ने यह नहीं भुलना चाहिए कि, एकनाथ शिंदे द्वारा की गई मदद के चलते वे एक वोट से चुनाव जीते थे और आज वही संजय राऊत दूसरों को ब्लैकमेलर कहते है, जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.

Back to top button