बच्चू कडू का मंत्री पद तय!
भाजपा और शिंदे गट के चार-चार नाम तय

मुंबई ./दि.27- शिंदे-फडणवीस सरकार के विस्तार की चर्चा बडे दिनों से चल रही है. इस विस्तार में कम से कम 8 विधायक मंत्री बनेंगे. ऐसी जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. यह भी बताया गया है कि, अचलपुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू का इस विस्तार में मंत्री के रुप में शपथ लेना तय है. उनके अलावा भाजपा से 4 और शिंदे गुट से 4 विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं. जिनमें सर्वश्री भरत गोगावले, संजय शिरसाठ, योगेश कदम, सदा सरवणकर, बालाजी किन्निकर, प्रकाश आबिटकर का समावेश हो सकता है. पहले विस्तार में ही गोगावले और शिरसाठ का नाम था. मगर ऐन समय पर उनके नाम हटा दिये गये थे. जिससे शिरसाठ ने खुल्लम खुल्ला नाराजगी व्यक्त की थी. मंत्री पद नहीं मिलने से बच्चू कडू भी आक्रामक हो रखे हैं.





