बदहाली का शिकार कोविड टेस्ट सेंटर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – शहर के बीचोंबीच स्थित नेहरू मैदान की मनपा शाला में कोविड संक्रमण काल के दौरान कोविड टेस्ट लैब स्थापित की गई थी. जहां पर कोविड संक्रमण की पहली व दूसरी लहर के दौरान सर्वाधिक संदेहितों के कोविड टेस्ट किये गये. इस समय यहां पर बारिश व पानी से बचाव हेतु ग्रीन नेट भी लगायी गई थी. किंतु जैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार सुस्त होती गई, वैसे-वैसे यहां पर आरटीपीसीआर व रैपीड एंटीजन टेस्ट करवानेवाले लोगों की संख्या भी घटनी शुरू हो गई. इस समय नेहरू मैदान स्थित मनपा शाला में बनाया गया कोविड टेस्ट सेंटर पूरी तरह से निर्मनुष्य पडा है और यहां पर लगायी गयी ग्रीन नेट भी तेज आंधी-तूफान की वजह से जमीन पर गिर पडी है. किंतु इस बदहाली की ओर ध्यान देने की फुर्सत किसी के पास नहीं है.





