बडनेरा जोन का कचरा अब अकोली कम्पोस्ट डिपो में
अतिरिक्त आयुक्त ने दिए आदेश

अमरावती /दि.19 – बडनेरा जोन में बढती कचरे की समस्याओं को देखते हुए मनपा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जिसमें अतिरिक्त आयुक्त के आदेशानुसार अब इस जोन में इकठ्ठा होनेवाला सारा कचरा अकोली कंपोस्ट डिपो भेजा जाएगा. इस संबंध में स्वच्छता विभाग और संबंधित ठेकेदारों को लिखित आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि, जोन क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल या सडक पर कचरा फेकना सख्त मना है. इकठ्ठा किया गया यह कचरा ट्रांसफर स्टेशन के माध्यम से सीधे सुकली भेजा जाएगा.
प्रशासन का कहना है कि, इस निर्णय से इलाके में बदबू और स्वास्थ समस्याओं में कमी आएगी तथा स्वच्छता में सुधार होगा. आदेश का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. इस निर्णय का बडनेरा के स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि, इससे बडनेरा जोन में स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी.





