नमूना में बालाजी भगवान उत्सव
2 से 4 अगस्त तक आयोजन

* शिव बजरंग मंदिर
अमरावती/ दि. 18– नमूना गली नं. 2 स्थित शिव बजरंग मंदिर में 2 से 4 अगस्त तक तीन दिवसीय बालाजी भगवान उत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें भगवान बालाजी का विशेष अभिषेक व अनुष्ठान के साथ ही रविवार 3 अगस्त को शाम 6 बजे से श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.
भजन संध्या मेें अमरावती के प्रसिध्द जस गायक, जय जोशी, नागपुर की जया आचार्य, बेबी स्वरा, सुमित बावरा, रवि ओझा आदि भजनों की संगीतमय प्रस्तुति देंगे. करनेवाला बालाजी, करानेवाला बालाजी की तर्ज पर सभी भाविकों से अनुष्ठान आयोजन में उपस्थिति का अनुरोध आयोजकों ने किया है. परिसर के लोगों में उत्सव को लेकर बडी श्रध्दा और उत्सुकता देखी जा रही है.





