सुपर को बालासाहेब ठाकरे जन आरोग्यसेवा पुरस्कार
पुणे में डॉ. नरोटे और डॉ. गावंडे ने स्वीकारा सम्मान

* रिकार्ड किडनी ट्रांसप्लांट और अन्य सर्जरी हो चुकी है
अमरावती/ दि.17- विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय, अमरावती को 2024-25 वर्ष का वंदनीय बालासाहेब ठाकरे जन आरोग्य सेवा गौरव पुरस्कार आज पुणे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर के हस्ते प्रदान किया गया. अस्पताल की ओर से अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व डॉ. श्याम गावंडे ने अवार्ड स्वीकार किया. यह पुरस्कार आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत, शासकीय अंगीकृत रुग्णालयांच्या कामगिरीच्या मूल्यांकनावर हैं.
2024-25 में संबंधित योजनाओं के अंतर्गत की गई. शस्त्रक्रिया तथा उपचार की संख्या एवं गुणवत्ता देखकर विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय,अमरावती का चयन किया गया. इस पुरस्कार हेतु सभी निजी अस्पताल की टीमें उपस्थित थी. एकमात्र सरकारी अस्पताल को सम्मानित किया गया. उसामें अमरावती के सुपर का समावेश रहने से यहां अस्पताल के अधिकारियों, चिकित्सकों में हर्ष की लहर दौड गई है. धनतेरस से पहले दिवाली का उपहार मिल जाने की भावना व्यक्त हो रही है.
अस्पताल में किडनी ट्रान्सप्लांट, हृदयरोग शस्त्रक्रिया, मेंदूरोग शस्त्रक्रिया, कॅन्सर, बालरोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी जैसे ऑपरेशन धडल्ले से हो रहे हैं. लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ देकर नि:शुल्क बडे ऑपरेशन, सर्जरी की जा रही है.





