धारणी में विभिन्न उपक्रमों के साथ मनाई बालासाहब ठाकरे की जयंती

धारणी /दि. २४- शिवसेना धारणी शाखा की ओर से सोमवार को शिवसेना प्रमुख वंदनीय बालासाहब ठाकरे की जयंती विभिन्न उपक्रमों के साथ मनाई गई. सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया गया. पश्चात अस्पताल में मरीजों को फल बांटे. इसके अलावा यहां के नगर पंचायत के घनकचरा व्यवस्थापन केंद्र परिसर में पौधारोपण किया. विविध उपक्रमों के तहत धारणी शहर में भव्य महारैली निकाली गई. इस अवसर पर अनिल मालवीय, पूर्व नपं उपाध्यक्ष सुनील चौथमल, शिवसेना तहसील प्रमुख राजू मालवीय, दयाराम सोनी, शहर प्रमुख दिनेश धनेवार, बद्रीप्रसाद सातनकर, अर्पण मालवीय, अल्पसंख्यक धारणी तहसील अध्यक्ष बाका शेख, राजेंद्र सरागे, प्रतीक मालवीय, वसीम बेग, संजू मोहोड आदि उपस्थित थे.





