बालासाहेब वानखडे आमलेकर सप्तनीक दिल्ली रवाना

कल स्वतंत्रता समारोह में रहेंगे उपस्थित

दर्यापुर /दि.14 – आमला सेवा सहकारी सोसायटी अध्यक्ष बालासाहेब उर्फ रविद्र वानखडे आमलेकर का चयन संपूर्ण महाराष्ट्र की सेवा सहकारी सोसायटी में से दिल्ली के लाल किले पर कल 15 अगस्त स्वतंत्रता समारोह में अतिथि के रूप में किया गया. उन्हें इस आशय का निमंत्रण प्राप्त हुआ है.
बालासाहेब वानखडे अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए कल लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता समारोह में उपस्थित रहेंगे उनके चयन पर जिले भर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button