भंवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल की बॉल बैडमिंटन टीम का विभागीय स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/दि.11 – जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, अमरावती द्वारा श्री शिवाजी कला और वाणिज्य महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित जिलास्तरीय बॉल बैडमिंटन स्पर्धा में ब्रिजलाल बियाणी शिक्षण समिति संचालित भवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल की 14 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की टीम का मूर्तीजापुर में आयोजित होने वाली विभागीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. टीम में साची राठी, आशना उताणे, ज्ञानेश्वरी राजगुरे, आकांक्षा सिंह, राची डेंडुले, समृद्धि इंगोले, गार्गी इंगोले, गुंजन हरबास और समृद्धि गुल्हाने शामिल हैं.
इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा, सचिव सुनीलकुमार गोयंका, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी, पूर्व अध्यक्ष अशोक राठी तथा विद्यालय के मुख्याध्यापक मोहन राठी ने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आगामी विभागीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकवृंद तथा मार्गदर्शिका हेमा राजवैद्य ने भी छात्राओं की उत्कृष्ट क्रीड़ा कामगिरी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभेच्छा व्यक्त की.





