मांजरखेड में बांबू परिषद उत्साह से मनाया

अमरावती/ दि. 14 – किसानों की आर्थिक उन्नति व पर्यावरण संतुलन के लिए मांजरखेड ता. धामणगांव में बांबू परिषद उत्साह से मनाया. इस परिषद का राज्य कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल ने मार्गदर्शन किया. इस परिषद में विधायक प्रताप अडसड, सरपंच पल्लवी देशमुख, नंदूभाउ खेरडे, शैलेश खेरडे, विशेषज्ञ संजय चरपे, तहसील कृषि अधिकारी संचित भाकरे, रावसाहब रोठे, प्रदीप जलीत आदि उपस्थित थे.
इस समय पाशा पटेल ने कहा कि बांबू रोपण की ओर पंजाब और अमेरिका जैसे देशों ने अनदेखा किया है. बांबू में कार्बन की मात्रा कम करने की क्षमता है. बांबू का विविध उपयोग हो रहा है. बांबू से कपडे शाल बना सकते है. परंतु इसकी जानकारी और महत्व किसानों तक नहीं पहुंचा है. हमारे क्षेत्र में बांबू न होने से उस पर आधारित उद्योग भी कम हो गये है. बांबू का रोपण होने से उद्योग करने में भी मदद होगी. रोजगार हमी योजना में बांबू का रोपण करने पर किसानों को 4 वर्ष में 7 लाख रूपए का अनुदान मिलेगा. अत: किसान नाली के किनारे बांबू का रोपण करे. जिससे जमीन में पकड होने से बांबू का उपयोग बाढ प्रतिबंधक के रूप में होता है. इसके साथ ही आंधी- तूफान का सामना करने के लिए भी बांबू उपयोगी होने का बताया.





