धर्मांतरण पर लगें रोक
भैयाजी जोशी का कहना

नागपुर/ दि. 22- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक भैया जी जोशी ने स्पष्ट कह दिया कि देश में धर्मांतरण पर पूरी तरह बैन कर दिया जाना चाहिए. धर्मांतरण के बढते मामले चिंताजनक होने की बात उन्होंने कही. जोशी ने कहा कि समाज के प्रत्येक घटक ने इस दिशा में संकल्प करने का समय आ गया है. भैयाजी जोशी ने देश की सुरक्षा और सांस्कृतिक अस्तित्व के विषय में भी संघ मुख्यालय के कार्यक्रम में इजाराइल का उदाहरण दिया.
भैया जी जोशी ने कहा कि भारत को अपनी अंतर्गत और बाह्य सुरक्षा चुनौतियों को समर्थ रूप से पार पाना होगा. इसके लिए भारत को स्वावलंबी, सशक्त, सजग राष्ट्र बनना आवश्यक है.् आज विश्व भारत की ओर बडी आशाओं से देख रहा है. विदेशों में भी भारतीय नागरिक देश की संस्कृति के कारण गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. भैया जी जोशी ने कहा कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया. यह हमारे लिए भाग्यशाली बात है. स्वतंत्रता का पवित्र के जतन की जिम्मेदारी सभी की है. देश की केवल भौतिक प्रगति काफी नहीं. मूलभूत सुविधाओं तक यह सीमित नहीं रहनी चाहिए. मानसिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक विषयों पर भी ध्यान देना आवश्यक है. तभी समाज का समग्र और संतुलित विकास साध्य होगा.





