वाईनशॉप के आसपास खुलेआम शराब पीने पर लगाए पाबंदी
यातायात बाधित होने के साथ बढ रहे विवाद

* प्रदिप बाजड ने की मांग
* राज्य उत्पादन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.7 -इन दिनों पूरे शहर में शराब बिक्री की दुकान के आसपास ही शराबियों को खुलेआम सडक पर शराब पीते देखा जा रहा है. लोग शराब दुकान से शराब खरीकर वहीं खुले में दुकान के पास ही शराब पीने लगते है. जिसके कारण यातायात भी बाधित होता है और झगडे की घटनाएं भी बढने लगी हैं. शराबी लोग दुकान से शराब, पानी व गिलास खरीदकर वहीं सडक पर शुरू हो जाते हैं. यह प्रकरण सुबह 10 से लेकर रात 11 बजे तक शुरू रहता है. ऐसे में आपको सडक पर शराब पीना बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए. सडक पर खुले में शराब पीने से वहां भीड भी होती है, अनेकों बार झगडे और सडक पर प्लास्टिक का कचरा भी जमा होने लगता है. इसके अलावा यातायात भी बाधित होता है. इसलिए यह प्रकार तत्काल आदेश निकाल कर बंद किया जाए, अन्यथा शिवसेना की ओर से आपके कार्यालय के समक्ष जाहिर रूप से शराब गिलास व पानी वितरण करके निषेध व्यक्त किया जाएगा. इस आशय का निवेदन शिवसेना के प्रदीप बाजड के नेतृत्व में उत्पादन शुल्क अधिकारी को सौंपा गया. इस निवेदन की प्रतियां जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त को भी सौंपी गई है.





