बंजारा समाज को आदिवासी कोटे से मांगा आरक्षण
धनंजय मुंडे को पोहरा देवी गड के महंत ने फटकारा

* सभी विधायकों से भी समाज हित में संघर्ष का आवाहन
यवतमाल/ दि. 16- पोहरा देवी गड के महंत ने बंजारा समाज को आदिवासी प्रवर्ग से आरक्षण देने की मांग बुलंद करते हुए समाज के विधायकों और जनप्रतिनिधियों से इसके लिए संघर्ष का आवाहन किया. दूसरी ओर पूर्व मंत्री तथा राकांपा अजीत पवार गट के बडे नेता धनंजय मुंडे को फटकार लगाई. मुंडे ने कहा था कि बंजारा और वंजारी एक ही समाज है. मुंडे के वक्तव्य से विवाद पैदा हो गया था.
पोहरा देवी गड के महंत जीतेन्द्र महाराज ने स्पष्ट कर दिया कि बंजारा और वंजारी एक नहीं है. बंजारा समाज वीजेआयटी और वंजारी समाज एनटी है. आरक्षण की दृष्टि से समाज को अलग- अलग आरक्षण हैं. पूर्व सांसद हरिभाउ राठोड ने भी दोनों समाज आरक्षण की दृष्टि से अलग- अलग होने का खुलासा किया है. राज्य में बंजारा समाज के पांच विधायक होने की जानकारी देते हुए जीतेन्द्र महाराज ने कहा कि 40 निर्वाचन क्षेत्रों में बंजारा समाज बहुल है. यहां के विधायकों ने भी बंजारा समाज की मांग का समर्थन करना चाहिए. अन्यथा धर्मपीठ से उनके विरूध्द आदेश जारी करने की चेतावनी जीतेन्द्र महाराज ने बंजारा विधायकों को दी.
उधर धनंजय मुंडे ने स्पष्ट किया कि वंजारा और बंजारा दोनों अलग- अलग जाति है. सभी बाते अलग है. गोपीनाथ मुंडे से लेकर सभी ने बंजारा समाज पर स्नेह किया है. धनंजय मुंडे ने कहा कि उस परिस्थिति में वे बोले थे. उनके बोलने का अलग अर्थ लिया गया. कुछ शरारती तत्व इस तरह की बाते फैलाने का आरोप धनंजय मुंडे ने स्पष्टीकरण देते हुए लगाया.





