जुलाई में 15 दिन बैंक बंद

अमरावती/दि.27- हालांकि ऑनलाइन के कारण इन दिनों बैंक की हड़ताल अथवा अवकाश से व्यवहारों पर असर कम होता है. किन्तु शनिवार और रविवार के अवकाश जोड़कर अगले माह जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिससे बैंक पर निर्भर कामकाज का नियोजन करने जानकार अपील कर रहे हैं. इस माह में केर पूजा, मोहर्रम और आशुरा सहित अनेक सार्वजनिक अवकाश रहने से कई दिन बैंक की छुट्टी रहेगी. जिससे केवल ऑनलाइन कामकाज ही हो सकेगा. आरबीआइ द्वारा जारी सूची के अनुसार जुलार्ई माह में चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलाकर 15 अवकाश है. किन्तु इसका अर्थ यह भी नहीं कि सभी शाखाओं में 15 दिनों की छुट्टी रहेगी. कुछ बैंकों में राज्यनिहाय छुट्टी रहेगी. जुलाई माह शुरु होने में दो दिनों का ही समय शेष है. इसलिए नियोजन की अपील की जा रही है.





