वर्धा में बैंक लूट, लाखों पर हाथ साफ, लुटेरों की चालाकी

चोरी का दूसरा प्रयास रहा सफल, एसपी बोले-जल्द होगा खुलासा

वर्धा/दि.13 – वर्धा जिले के सेलू तहसील अंतर्गत सुकली बाई गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. अज्ञात लुटेरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर करीब 23 लाख रुपये की नकद राशि पर हाथ साफ कर दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते बैंक लूट की घटनाएं अब अपवाद स्वरूप ही होती हैं. ऐसे में इस तरह की वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है. इस मामले में लुटेरों ने पहले प्रयास में असफल रहने के बावजूद हार न मानते हुए दूसरी बार पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया.
पता चला है कि, सोमवार सुबह बैंक खोलने पहुंचे कर्मचारी को बैंक की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी. उसने तत्काल शाखा प्रबंधक गावंडे को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच में बैंक से 23 लाख रुपये नकद चोरी होने की पुष्टि हुई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के बैंक खाताधारकों की भीड़ जमा हो गई.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे पूरी योजना के साथ आए थे. उन्होंने बैंक भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़ककर उन्हें निष्क्रिय कर दिया. इसके अलावा बाहरी संपर्क से जुड़ी सभी तारें काट दी गईं. इसके बाद बड़ी खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर नकदी चुरा ली गई.
खास बात यह है कि इसी बैंक शाखा में करीब डेढ़ वर्ष पहले भी चोरी का प्रयास हुआ था, जो उस समय विफल रहा था. इसके बाद बैंक में अलार्म सहित सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई थी, लेकिन इस बार लुटेरे सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए सफल हो गए.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सौरभकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. तीन विशेष टीमों को जांच में लगाया गया है. श्वान पथक मौके पर जांच कर चुका है. स्थानीय अपराध शाखा और साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है. बैंक द्वारा 23 लाख रुपये चोरी होने की पुष्टि की गई है. तकनीकी और अन्य स्रोतों से जांच जारी है.

Back to top button