मुन्ना वर्मा आत्महत्या में बैंकर बियाणी गिरफ्तार

अमरावती/दि.14 – नागपुर से प्राप्त ताजा समाचार के अनुसार प्रसिध्द ठेकेदार पेनमाचा वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा आत्महत्या प्रकरण में बैंकर राधेश्याम बियाणी को पकडा गया हैं. इसके अलावा दो अन्य बडे नाम जांच टीम के रडार पर आए हैें. बता दे कि इस मामले में पहले ही पुसद बैंक के अध्यक्ष शरद मैंद और मंजीत वाडे जेल में हैं. वर्मा से बियाणी ने करोडों के संदिग्ध व्यवहार किए. इस मामले में शहर के चर्चीत सेट सहित कई बडे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने व्यवहारोंं की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय अर्थात इडी की भी सहायता मांगी हैं. जिससे मामला काफी बढा हो जाने की चर्चा शुरू हो गई है. मुन्ना वर्मा ने 50 करोड के कर्ज के बदले 100 करोड लौटा देने पर भी उसे पैसे के लिए परेशान किए जाने की शिकायत दी गई थी.





