राष्ट्रीय स्पर्धा में बनोसा पहलवान स्वप्नील को रजत पदक

मुख्य जनरल पोस्टमास्टर अमिताभ सिंह के हाथोंं सम्मानित

दर्यापुर/दि.31 -नाशिक में 22 से 25 जुलाई को हुई 36 वीं राष्ट्रीय अखिल भारतीय डाक विभाग कुश्ती स्पर्धा में श्री हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल बनोसा के पहलवान स्वप्नील विलास वरुडकर ने 72 किलो वजन गुट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. इस सफलता पर स्वप्नील का महाराष्ट्र सर्कल के मुख्य जनरल पोस्टमास्टर अमिताभ सिंह के हाथों सम्मान कर पुरस्कार प्रदान किया गया. राष्ट्रीय स्पर्धा में दर्यापुर के पहलवान ने शानदार सफलता हासिल करने पर श्री हनुमान क्रीडा मंडल बनोसा के अध्यक्ष ओंकार कट्यारमल, उपाध्यक्ष गजानन शंखे, सचिव संजय पवार, सहसचिव रत्नदीप वरुडकर तथा धीरज यादव, अरविंद गुल्हाने, दीपक बडे, मंगेश कट्यारमल, गणेश धूराटे, जयेश चव्हाण, करण वाकोडे तथा दर्यापुर तालुका कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष दिलीप चव्हाण, व्यायाम शाला के मार्गदर्शक तथा वस्ताद गोविंद धुराटे, गजानन वाकोडे तथा अशोक कंटाले, विनोद खांडे, अतुल तराल, गोपाल निर्मल, रोहित धुराटे, सुधीर वानखडे, विशाल वानखडे, सुधीर तायडे, अजय आवारे, निखिल सोमवंशी सहित हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल ने अभिनंदन किया.

Back to top button