झमाझम बारिश के बीच होगा ‘बाप्पा’ का आगमन
गणेशोत्सव दौरान मूसलाधार की संभावना

मुंबई/दि.22 – विगत पांच दिनों से राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही थी. जो इस समय थम चुकी है. लेकिन बदरीला मौसम अब भी बना हुआ है. इसी बीच आगामी 27 सितंबर को समूचे राज्य में बडी धूमधाम के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव शुरु होगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि, इस बार गणपति बाप्पा का आगमन झमाझम बारिश के बीच ही होनेवाला है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाडी के वायव्य क्षेत्र सहित उत्तर ओडिशा एवं गंगीय पश्चिम बंगाल में नए सिरे से कम दबाव वाला क्षेत्र तैयार होने की पूरी संभावना है. जिसके चलते 24 अगस्त से पूर्वी भारत एवं आसपास के परिसर में मूसलाधार से अति मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही साथ अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा व मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार पानी बरसने की पूरी संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि, इस बार गणपति बाप्पा का आगमन झमाझम बारिश के बीच होने के साथ ही पूरा गणेशोत्सव बारिश के साथ ही मनेगा.





