श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल में आज विराजेंगे बाप्पा

पूर्व मंत्री डॉ. सुनील व डॉ. सोनाली देशमुख के हाथों होगा पूजन

* भगवान गणेश- कार्तिकेय स्वामी मिलन समारोह उत्सव की होगी शुरूआत
अमरावती/ दि. 27 – श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल द्बारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाप्पा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है. बुधवार 27 अगस्त को पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील तथा डॉ. सोनाली देशमुख के हाथों श्रीकृष्ण पेठ महावीर बालोधान में श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल द्बारा भगवान गणेश की स्थापना कर शाम 6 बजे महाआरती की जाएगी. ऐसे समय अत्यंत दुर्लभ व मंगलमय ऐसे प्रथम आराध्य गणेश- कार्तिकेय स्वामी मिलन समारोह उत्सव की शुरूआत की जायेगी.
श्री कृष्ण गणेशोत्सव मंडल में इस बार शनिवार 6 सितंबर को शाम 5 बजे सत्यनारायण पूजा व तीर्थप्रसाद , रात 10 बजे श्री का विसर्जन, रविवार 7 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक महाप्रसाद का भक्तों को लाभ प्राप्त होगा. गुरूवार 28 अगस्त से शनिवार 6 सितंबर तक हर दिन सुबह 7 बजे श्री का अथर्वशीर्ष पठन व अभिषेक होगा. शाम 7 बजे श्री की आरती की जायेगी. इसके अलावा बुधवार 27 अगस्त को शाम 5 बजे लेझीम के साथ श्री का आगमन, सुवर्णा देशमुख, शुक्रवार 28 अगस्त को श्रीकृष्ण पेठ गॉट टैलेन्ट प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए, रविवार 31 अगस्त को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, बुधवार 3 सितंबर को शाम 7 बजे अंताक्षरी, गुरूवार 4 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शुक्रवार 5 सितंबर को किड्स कार्निवल का आयोजन होगा. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाविक भक्तों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करने का आवाहन पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने किया है. इस वर्ष होटल ग्रैंड महफिल इन के संचालक गोपाल मुंधडा व अमर बालकृष्ण का विशेष सहयोग मिल रहा है.

Back to top button