जस्टिस गवई पर हमले का वकील संघ ने किया निषेध
बार असो. के कार्यालय में निषेध सभा

* जिलाधीश को भी दिया निवेदन
* एड. राकेश किशोर हाय हाय के नारे
अमरावती/ दि. 7- अमरावती के अपने तथा देश के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस भूषण गवई पर सोमवार को भरी अदालत में जूता फेंककर मारने की कोशिश का सर्वत्र कडा निषेध हो रहा है. इसी कडी में आज पूर्वान्ह अदालतों का कामकाज शुरू होने से पहले ही जिला वकील संघ ने कार्यालय में निषेध सभा लेकर हमलावर एड. राकेश किशोर की कडी भर्त्सना की. जिला वकील संघ की तीव्र भावनाएं शासन प्रशासन को बताने के लिए निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया. अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यकारिणी और समस्त वकीलों ने अपने गणवेश में कोर्ट से जिलाधीश कार्यालय से पैदल मार्च ले जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
इस समय वकील संघ अध्यक्ष एड. देशमुख के साथ उपाध्यक्ष एड. आशीष लांडे, सचिव एड. अमोल मूरल, लायब्रेरी सचिव एड. विद्या मानके काले, कार्यकारिणी सदस्य एड. ऋषिकेश उपाध्ये, एड. सुमित शर्मा, एड. अक्षय बोले, एड. नेतल भल्ला, एड. आशीष सिंह, परिहार, एड. विशाखा तागडे पाटिल, एड. पूनम रिठे, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. करवा, एड. राठी, एड. महेश बंग, ……. आदि अनेक की उपस्थिति इस समय रही. वकीलों ने जस्टिस गवई पर कायराना हमले की कोशिश का कडा विरोध किया.





