शराब न देने पर बार संचालक पर हमला
दो कार समेत घर जलाया, नाशिक की घटना

नाशिक/दि.24- रात के समय परमिट रूम बंद करते वक्त शराब देने से इंकार करने के कारण गुस्से में कुख्यात समेत उसके साथी ने बार संचालक के घर पर हमला कर प्रांगण में रखी दो कार जला दी. विस्फोटक पदार्थ फेंककर घर जलाने का प्रयास किए जाने की सनसनी खेज घटना गंगापुर रोड के शिवाजी नगर में घटी. इस प्रकरण में गंगापुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
गंगापुर रोड परिसर के शिवाजी नगर निवासी विक्रांत योगेश गुलवे (30) द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक कार्बन नाका में उसका बियरबार है. बुधवार 21 जनवरी की रात 10.30 से 10.45 के दौरान बार बंद करते समय संदिग्ध कृष्णा राजपुत यह दो अनजान साथियों के साथ कार से शराब मांगने के लिए पहुंचा. उसे परमिट रूम बंद रहने की जानकारी देने के बाद तीनों ने परमिट रूम के कामगारों से गालीगलौच की. इस कारण मालिक गुलवे वहां पहुंचे. तब राजपुत सहित अन्यों ने शराब की मांग की तब उन्होंने बार बंद होने की जानकारी दी. तब संतप्त हुए राजपुत ने गुलवे को धमकाया कि तुझे समझेगा भी नहीं की कहा से चॉपर और बंदूक की गोलिया चलेगी, मेरा नाम कृष्णा राजपुत है, ऐसा उसने कहा. तक शिकायतकर्ता ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. पश्चात संदिग्ध वहां से चले गए. इसी रोष में सोची समझी साजिश केे तहत गुरूवार 22 जनवरी की देर रात 2.20 बजे के दौरान राजपुत अपने साथी के साथ मोपेड पर गुलवे के बंगले पर पहुंचा. उन्होंने बंगले की खिडकी पर बोतल फेंककर कांच फोडे, पश्चात प्रांगण में खडी दो कार जलाकर नुकसान किया.
घर पर फेंका विस्फोटक
संदिग्धों द्बारा कार जलाने के बाद आग की लपटे घर की तरफ फैलने लगी, ऐसे में आरोपियों ने विस्फोटक पदार्थ फेंककर घर जलाने का प्रयास किया. भाग्यवश नागरिकों द्बारा चिखने से संदिग्ध घटनास्थल से भाग गए. आग के कारण कार समेत घर के दरवाजे और खिडकियों का भी नुकसान हुआ. इस प्रकरण में गंगापुर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच शुरू की गई हैं.