धारणी में बार मालिकों ने रखा बंद

बढोतरी वैट टैक्स रद्द करने की मांग

धारणी/दि.14-महाराष्ट्र शासन ने परमिट रूम धारकों पर लगाया अन्यायकारक 10 प्रतिशत वैट कर रद्द किया जाए, इस मांग को लेकर विदर्भ परमिट रूम असोसिएशन ने किए बंद के आवाहन को धारणी के बार धारकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. सरकार की इस टैक्स नीति का निषेध करने के लिए धारणी के सभी बार आज बंद रखे गए. इस बंद में मेलघाट बार, रसना बार, जय भवानी बार, नील बार, अंबर बार, मेजवानी बार, बैठक बार तथा आमनेर बार अन्य बार धारक सहभागी हुए.
कोरोना काल के बाद व्यवसाय फिरसे सुचारू करने का प्रयास करने पर सरकार द्वारा लादा गया व्हॅट कर अन्यायकारक है, ऐसा धारणी के व्यवसासियों ने कहा. बार मालिकों के मुताबिक, इस बढोतरी टैक्स से ग्राहकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ आएगा. ग्रामीण क्षेत्र में व्यवसाय शुरु रखना कठिन हो गया है. सरकार ने यह निर्णय तुरंत वापस लेना चाहिए, अन्यथा आंदोलन तीव्र करेंगे, यह चेतावनी इस समय दी गई.

Back to top button