पत्नि के साथ मारपीट कर दोस्त के रुम पर छोडा

यवतमाल/दि.20 – दोस्त को फोन लगाकर उसके साथ बोलने पत्नि को आग्रह किया, लेकिन पत्नि उसकी बात नहीं सुनने से पति ने पत्नी के साथ मारपीट की. उसके बाद दूसरे दिन दोस्त को घर में बुलाकर वह जिस रुम में रुका उस रुम में पत्नी को जबर्दस्ती खिचते हुए लेजाकर उस रुम में छोड दिया. शराब की नशे में धुत पति के दोस्त व्दारा अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला उमरखेड तहसील के ढाणकी गांव में उजागर हुआ. इस मामले की शिकायत पीडित महिला ने बिटरगांव पुलिस थाने में दी. महिला के शिकायत के आधार पर बिटरगांव पुलिस ने पति सहित उसके दोस्त के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज किया.
मिली जानकारी के अनुसार उमरखेड तहसील के ढाणकी निवासी पीडित महिला का पति शराब पीकर घर में आया और उसके दोस्त को फोन कर पत्नी को कहा तू मेरे दोस्त के साथ बोल, ऐसा आग्रह किया. लेकिन पत्नी ने उसके साथ बोलने से इंकार करने से पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट के डर से पत्नी ने पति के दोस्त के साथ फोन पर बाते की. उसके बाद 17 नवंबर की शाम पति संबंधित दोस्त को लेकर सीधे घर में दाखिल हुआ. देर रात तक दोनों ने जमकर पार्टी मनाई. पश्चात दोस्त को अलग रुम में सोने के लिए भेज दिया और इसके बाद पति ने पत्नी को अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित करने के लिए मजबूर किया. उसके दवारा इंकार करने पर मारपीट करते हुए उसे दोस्त के कमरे में खींचते हुए ले जाकर धकेल दिया और पति ने ही रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद पति के दोस्त ने अत्याचार करने की शिकायत महिला ने बिटरगांव थाने में दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक डॉ.के.ए.धरणे के मार्गदर्शन में उपअधिक्षक प्रदीप पाटील ने घटनास्थल को भेंट देकर फरार दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लिया





