तपोवनेश्वर का सुंदर श्रंगार

अमरावती – हिन्दी भाषियों का सावन मास पूनम से पूनम तक मनाया जाता है. अत: आज गुरू पूर्णिमा के पर्व पर चांदुर रेलवे रोड पर स्थित श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर की सावन मास की पूजा आराधना का श्रध्दापूर्ण एवं मंगलमय प्रारंभ करते हुए आज इस तरह सुंदर श्रंगार किया गया. जय भोले, हर- हर महादेव की गूंज रही.





