मद्रासी बाबा दरगाह का सौंदर्य का काम करें

नए प्रवेशद्वार की भी डिमांड

* एमआईएम पहुंची निगमायुक्त के पास
अमरावती/दि.24 – मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन एमआईएम ने हैदरापुरा की मद्रासी बाबा दरगाह के सौंदर्यीकरण तथा नए गेट की मांग लेकर आज मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से भेंट की. इस समय शहर अध्यक्ष हाजी इरफान खान के नेतृत्व में एमआईएम के तमाम पदाधिकारी मनपा पहुंचे थे. आयुक्त को निवेदन दिया गया. धर्मस्थल के सौंदर्यीकरण का फंड मंजूर करने की गुजारिश की गई.
इस समय एमआईएम के मो. इकबाल, अ. हमीद, महासचिव शहजाद खान, सचिव हफीज ताहेर, मौलवी इकराम, इकबाल साहिल, अ. मतीन, जाहीदभाई, शेख सादिक, अनिसभाई, फारुखभाई, जफरभाई, सैयद अशफाक, शेख सलीम, शेख इस्माईल, वसीमोद्दीन, शेख अयाज, आबीद पठान, सैयद अयान आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
निवेदन में एमआईएम ने अन्यथा आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. एमआईएम का कहना है कि, सभी तरफ धर्मस्थलों के लिए फंड मंजूर हो रहा है.

Back to top button