मेंटल हॉस्पिटल पर मधुमक्खियों का हमला

एक की मौत, 38 घायल

नागपुर/दि.21 – मानकापुर के प्रादेशिक मेंटल अस्पताल में गुरूवार दोपहर 1 बजे भोजन समय दौरान बडी संख्या में मधुमक्खियों ने धावा बोला. मरीज अपनी रक्षा न हीं कर सके. केवल 10 मिनट के हमले में 39 मरीज और दो कर्मचारी घायल हो गए. एक मरीज 60 वर्षीय किसन विलास की मृत्यु हो गई. अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार जारी हैं. 9 मरीजों की दशा चिंताजनक बताई जा रही हैं.
पुलिस अस्पताल सूत्रों ने बताया कि भोजन के लिए मरीज बरामदे में आते हैं. उसी समय मधुमक्खियों का झुंड आया. उसने अनेक रूग्णों पर धावा बोला. सिर, मुह, हाथ-पैर पर डंक मारे, कुछ के चेहरे सूज गए. मरीज कराह उठे. वार्ड के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी दौडे, कोई उपाय न कर सके. हमले के बाद भी वार्ड के आसपास मधुमक्खियों का झुंड बना हुआ था. घटना के बाद मनोरूग्णालय में भय का वातावरण है. उधर 29 मरीजों का रात तक आकस्मिक विभाग में उपचार चलता रहा. मनपा प्रशासन को मधुमक्खियों के हमले की सूचना दी गई.
कहां से आई मधुमक्खियां?
मनोरूग्णालय का 40 एकड क्षेत्र घने पेड और झाडियों से घिरा हैं. जिस स्थान पर मधुमक्खियों का हमला हुआ वह जगह अस्पताल की दिवार के पास हैं. अस्पताल परिसर में कहीं भी मधुमक्खियों के छत्ते नहीं मिले. उधर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश हुमने ने बताया कि अचानक हुए हमले में 38 मरीज घायल हुए हैं. सभी की हालत स्थिर हैं. उपचार चल रहा हैं.

Back to top button