द्बारकानाथ अरोरा स्कूल में मनाया बैल पोला
बैल सजावट स्पर्धा का हुआ आयोजन

अमरावती/ दि. 23 – स्थानीय दस्तुर नगर स्थित संत कंवरराम एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित द्बारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में 22 अगस्त को बैल पोला निमित्त बैल पोला सजावट स्पर्धा ली गई.
कार्यक्रम की शुरूआत में सरस्वती पूजन कर की गई. शाला की मुख्याध्यापिका धनश्री लंगडे मैडम ने बच्चों को पोले की शुभकामना देते हुए पोले के बारे में जानकारी दी. साथ ही बैल खेती के लिए कितने आवश्यक है. यह समझाया. शाला की वरिष्ठ शिक्षिका कांता मैडम और पांडे मैडम ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए जानकारी दी.
नन्हें मुन्ने विद्यार्थी किसान वेशभूषा में आए थे. बच्चों ने बहुत ही मनभावक रूप से बैलों को सजाकर लाया था. शाला की मुख्याध्यापिका धनश्री लंगडे मैडम ने स्पर्धा में सहभागी बच्चों और सजे हुए बैलो को निरीक्षण कर विजेताओं के नाम घोषित किए.
विजेताओं में क्षितिज लोणारे, परम तरडेजा, आरंभी निंबालकर, नुरवा काले, रूशान रामटेके, पलक संकाडे, स्वरा भुरभुरे व उत्तेजनार्थ चिन्मय इंगले का समावेश रहा. बडे ही उत्साह से सभी बच्चों ने इस स्पर्धा में भाग लिया. किसान और बैल का सम्मान बच्चोें के मन में बना रहे . यह स्पर्धा का उद्देश्य रहा. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चाेंं को मिठाई बांटी गई. साथ ही संत कंवरराम विद्यालय के शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम में अंत में बच्चों में मिठाई वितरण किया गया. संंस्थाध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्रकुमार पोपली, अर्जनदास दादलानी, महासचिव सुरेंद्र खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष राकेश पोपली, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. चंद्रभान द्बारा , सुरेंद्रकुमार घुडियाल, दीपक उत्तराधी, बबन कापडी, विशेष आमंत्रित कार्यकारिणी सदस्य शशि मंधान का सहयोग मिला. कार्यक्रम मुख्याध्यापिका धनलंगडे मैडम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. संचालन श्वेता भारत ठाकुर ने किया तथा उपस्थित सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग दिया.





