बेलोरा विमानतल का नामकरण संताजी जगनाडे महाराज किया जाए

महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा ने की मांग

अमरावती/दि.4- महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा ने डीसीएम देवेंद्र फडणवीस से बेलोरा हवाई अड्डे का नामकरण तेली समुदाय के प्रिय देवता संत संताजी जगनाडे महाराज के नाम पर करने का अनुरोध किया है.
महासभा के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे का कहना है कि, अमरावती जिले में तेली समुदाय बहुसंख्यक है. इसलिए हमारे समाज का आग्रह है कि, हम तेली समुदाय के प्रिय देवता के सम्मान में अमरावती बेलोरा हवाई अड्डे का नाम श्री संताजी जगनाडे महाराज रखे. यह समाज महाराष्ट्र में तीसरे स्थान पर है. इस पर विचार करते हुए, समुदाय और महाराष्ट्र प्रांतिय तैलिक महासभा ने डीसीएम देवेंद्र फडणवीस से बेलोरा हवाई अड्डे को श्री संत संताजी जगनाडे महाराज का नाम देने का अनुरोध किया है.

Back to top button