बेलोरकर 24 से भूख हडताल पर
पत्रकार परिषद में की घोषणा

* इंजी. कॉलेज के सेवानिवृत्त लिपिक
अमरावती/ दि. 11- शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सेवानिवृत्त लिपिक श्रीकृष्ण बेलोरकर ने आज दोपहर पत्रकार परिषद लेकर आगामी 24 नवंबर से भूख हडताल करने की घोषणा कर दी. उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और शासन द्बारा सेवानिवृत्ति वेतन व अन्य लाभ से वंचित रखने का आरोप कर खुद को हृदय रोगी बताया.
संवाद दाता सम्मेलन में बेलोरकर ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने कथित रूप से जान बूझकर उनकी पदोन्नति रोकी. अब उन्हें सेवानिवृत्त पश्चात मिलनेवाले लाभ से वंचित किया जा रहा है. वे हदय रोगी है. उनका बायपास ऑपरेशन हो चुका है. बेलोरकर ने दावा किया कि उन्होंने प्रशासन द्बारा किए गये अन्याय पर अपील भी की थी. उस अपील पर आए कोर्ट के आदेश का भी कॉलेज प्रबंधन पालन नहीं करने का आरोप उन्होंने किया.





