कर्ज योजना में लाभार्थियों का ईश्वर चिट्ठी से चयन

अमरावती/ दि. 24 – साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे विकास महामंडल के जरिए सीधे लाभ की योजना चलाई जाती है. इस योजना के लाभार्थियों का ईश्वर चिट्ठी के जरिए ड्रॉ मंगलवार 28 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे निकाला जानेवाला है. इसमें 125 लाभार्थियों का चयन किया जानेवाला है.
चयन किए जानेवाले लाभार्थियों में 63 पुरूष और 62 महिला लाभार्थी रहनेवाले है. साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे योजना के तहत 175 कर्ज की मांग के आवेदन में से 173 आवेदन पात्र हुए है. इसमें 109 पुरूष और 64 महिला है. इसमें से 63 पुरूष और 62 महिला लाभार्थियों का चयन किया जानेवाला है.

Back to top button