नेत्रहिन शिक्षक पंजाब पाटिल को 56वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं

अमरावती /दि.11 – देवी नगर, वडाली निवासी एक नेत्रहिन दंपत्ति, पंजाब और मंदा पाटिल, पंजाब राघोबाजी पाटिल संस्थान में कक्षा 8, 9 और 10 की दृष्टिहीन बहनों को निःशुल्क छात्रावास सुविधा प्रदान कर रहे हैं. पंजाब और मंदा पाटिल स्वयं दृष्टिहीन हैं और शिक्षक भी हैं. मिलिंद विद्यालय में शिक्षक, पंजाब पाटिल का 56वां जन्मदिन संस्थान और उनके प्रशंसकों द्वारा संघमित्रा छात्रावास में मनाया गया. इस अवसर पर, संस्थान के दृष्टिहीन महिला ऑर्केस्ट्रा द्वारा एक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उसके बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने उपस्थित होकर संस्था को हारमोनियम सोसाइटी की ओर से उपहार भेंट किया और डॉ. गोविंद कासट एवं उमेश वैद्य द्वारा पंजाब पाटिल सर का सम्मान किया गया. इस अवसर पर मंच पर गौतम एवं कालिंदा मून, सचिव जवादे, मंदा पाटिल, मेघराज हांडे, रामदास बड़वाले, दीक्षा जोगेकर, विद्या उडले, चंद्र जवादेे, शाकिर नायक, अरुण बोरा आदि उपस्थित थे.

Back to top button