भारत और न्यूजिलैंड क्रिकेट मैच पर सट्टा
एक गिरफ्तार, साढे 5 लाख रुपए का माल जब्त

वर्धा /दि.11– दुबई में संपन्न हुए आईसीसी चैम्पियन्स स्पर्धा में भारत और न्यूजिलैंड के बीच हुए फाइनल मैच के दौरान वर्धा में जारी क्रिकेट सट्टे पर पुलिस कार्रवाई की गई. जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 5 लाख 61 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
स्थानीय अपराध शाखा का दल शहर में पेट्रोलिंग कर रहा था, तब सिद्धार्थ नगर निवासी विशाल उर्फ डॉ. प्रमोद मून (32) यह अपने घर क्रिकेट सट्टा खेलने रहने की जानकारी मिली. इस आधार पर पुलिस ने उसके घर छापा मारा, तब फाइनल मैच पर उसके पास के अलग-अलग मोबाइल के जरिए विभिन्न एप पर ग्राहकों की आईडी तैयार कर उसके जरिए ऑनलाइन सट्टा खेला जाता दिखाई दिया. उसके तीन मोबाइल सहित नकद 15 हजार 720 रुपए, विभिन्न बैंक के एटीएम व क्रेडिट कार्ड 7 नग, एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा शिवाजी चौक की पासबुक सट्टे के आंकडे लिखे हुए 6 कागज और अन्य साहित्य जब्त किया गया. आरोपी को मोबाइल के जरिए ऑनलाइन चलने वाली क्रिकेट बैटींग जुगार बाबत पूछताछ करने पर उसने अपना साथी अक्षय मेंढे जुए के लिए ग्राहकों को लगने वाली आईडी ऑनलाइन तरीके से तैयार कर देता है, ऐसा बताया. लेकिन क्षमता से अधिक रकम का व्यवहार इसका साथी योगेश पंजवानी करता है. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. यह कार्रवाई निरीक्षक विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक अमोल लगड, गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरगे, भूषण निंघोट, रितेश शर्मा, मनीष कांबले, अमोल नगराले, मंगेश आदे, दीपक साठे, प्रफुल पुनवटकर, अक्षय राउत, अनूप कावले ने की.





