भक्ति सागर सेवा समिति ने सोमाणी को दी बधाई
भक्ति सागर सेवा समिति ने सोमाणी को दी बधाई

अमरावती/दि.18 – राधाकृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष एव सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद राजेंद्रजी सोमानी को उनके प्रतिष्ठान पर जा कर जन्म दिन की बधाई दी. सोमानी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया एव मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
पिछले 3/4 साल से श्री महेश्वर राधाकृष्ण मंदिर में एकादशी के पावन अवसर पर समाज बंधु एवं भक्तों की उपस्थिति में भजन कीर्तन कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को उपस्थित भगवान के अलौकिक झांकी के दर्शन करा रहे हैं एवं एकादशी का महत्व विद्वान संत को बुलाकर महात्म समझा रहे है. इस के पूर्व आपके दादाजी स्व. श्री परसराम जी सोमानी, पिताजी श्री राजेंद्र जी सोमानी ने भी श्री माहेश्वरी पंचायत एव श्री राधाकृष्ण मंदिर की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. भक्ति सागर सेवा समिति के अध्यक्ष कमलकिशोर जी मालानी, सदस्य डॉ. प्रा. विजय जी भांगड़िया, अशोक जी रतनलालजी सोनी, रामेश्वर गग्गड़ एव सुरेश ज. राठी ने मिठाई खिलाकर एवं पुष्पगुछ देकर जन्म दिन की बधाई दी.





